प्रतापगढ़ में प्रेमिका के साथ पकड़े गए दलित युवक अनिल सरोज को पीट-पीटकर मार डाला
अनिल सरोज (Anil Saroj) आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढांढर गांव का रहने वाला था
आसपुर देवसरा (प्रतापगढ़)। यूपी के प्रतापगढ़ में प्रेमिका के साथ पकड़े गए दलित युवक अनिल सरोज (Anil Saroj) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भार्टीखुर्द गांव की है। इस गांव की रहने वाली एक युवती से ढांढर गांव निवासी दलित युवक अनिल सरोज से प्रेम संबंध थे।
अनिल सरोज अक्सर भाटीखुर्द गांव अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया करता था। इस बात की जानकारी होने के बाद से गांव के लोग नाराज थे।
लोग अनिल सरोज को मौके से पकडऩे की फिराक में थे।
30 अगस्त 2021 की रात अनिल सरोज अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात में भाटीखुर्द गांव आया था।
यहां उसके गांव के लोगों ने प्रेमिका के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।
इसके बाद गांव के लोगों ने अनिल सरोज की इस कदर पिटाई किया कि उसकी मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय की रिपोर्ट !