पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र अनिल कुमार राय ने मंडल के तीनों पुलिस अधीक्षकों के साथ किया मासिक बैठक*
इस दौरान आई.जी ने रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जनपद में जमीनी विवाद चिह्नित कराएं और राजस्व टीम के साथ ही पुलिस निस्तारण के लिए मौके पर जाए। साथ ही आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर विवादास्पद और आपराधिक प्रवित्ति के लोगों के खिलाफ प्रभावी तरीके से निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।

आई.जी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में यह निर्देश रेंज के पुलिस अधीक्षकों को मासिक समीक्षा बैठक के दौरान दिए।पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि सराफा बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए। ठंड आने वाली है, इसे लेकर अभी से ठोस कार्ययोजना बना ली जाए और चिह्नित गिरोहों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि हत्या जैसी घटनाएं, जिनका खुलासा नहीं हुआ है। प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी तरीके से उनका खुलासा किया जाए। शाम के समय पुलिस रोजाना पैदल गश्त करे और संदिग्ध प्रतीत होने वालों की तस्दीक की जाए।आई.जी ने कहा कि पशु व शराब तस्करों से पुलिस की मिलीभगत, भ्रष्ट्राचार और मालवाहकों से अवैध वसूली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।गोष्ठी के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए ‘‘मिशन शक्ति’’ का शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से सम्बन्धित स्थलों पर जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही एवं महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश।बैठक में पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना, संतकबीरनगर ब्रजेश, सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी मौजूद रहे।।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि हत्या जैसी घटनाएं, जिनका खुलासा नहीं हुआ है। प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी तरीके से उनका खुलासा किया जाए। शाम के समय पुलिस रोजाना पैदल गश्त करे और संदिग्ध प्रतीत होने वालों की तस्दीक की जाए।आई.जी ने कहा कि पशु व शराब तस्करों से पुलिस की मिलीभगत, भ्रष्ट्राचार और मालवाहकों से अवैध वसूली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।गोष्ठी के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए ‘‘मिशन शक्ति’’ का शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से सम्बन्धित स्थलों पर जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही एवं महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश।बैठक में पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना, संतकबीरनगर ब्रजेश, सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी मौजूद रहे।।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !