अनिल कपूर को मिला सरप्राइज गिफ्ट
मुंबई : हर स्टार की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है और उनसे मिलने के लिए प्रशंसक दूर—दूर से चले आते हैं। सिर्फ मुलाकात ही नहीं, अपने चहेते सितारे को वह अनमोल उपहार भी देते हैं। पटियाला में फिल्म “एक लडकी को देखा तो ऐसा लगा” के सेट पर अनिल कपूर को भी अपने दो प्रशंसकों से सरप्राइज गिफ्ट मिला। सिमरन नाम की एक प्रशंसक ने पटियाला आकर अनिल कपूर को अपने हाथों से बनाए हुए दो स्केच भेंट किए। अनिल के अभिनय की कद्रदान सिमरन अपने छोटे भाई के साथ अनिल कपूर को दो स्केच का उपहार देने के लिए काफी उत्सुक थी। जैसे ही अनिल कपूर ने सुना कि वे सेट पर उनका इंतजार कर रहे हैं, तो वे तुरंत उनसे मिलने के लिए पहुंचे। इस स्केच को तैयार करने में सात दिनों का समय लगा। अनिल कपूर इस बात से काफी अभिभूत हुए और इसलिए उन्होंने अपने शूटिंग से समय निकाल के सिमरन और उनके भाई के साथ लंच किया।