फूड पार्क: पहले से ही योगी सरकार से नाराज हैं बाबा रामदेव
ग्रेटर नोएडा में बाबा रामदेव के मेगा फूड पार्क के लिए आवंटित जमीन का आवंटन यूपी सरकार की ओर से रद्द किए जाने के बाद मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुलह की कोशिशें शुरू कर दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक बाबा रामदेव नाराज भी ना हों और इसका राजनीतिक नुकसान भी ना हो, इसलिए राज्य सरकार की ओर से जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा भी किया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान नोएडा में मेगा फूड पार्क के लिए जमीन उपलब्ध कराई थी, लेकिन उसके बाद राज्य के दूसरे जिलों में भी बाबा रामदेव ने जमीन के लिए आवेदन दिया था जिस पर धीमी रफ्तार की वजह से योग गुरु बाबा रामदेव पहले भी दो बार योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके हैं.
लेकिन अब यूपी में मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट के रद होने का खतरा पैदा हो गया है. निर्धारित समय में प्रस्तावित तीनों मेगा फूड पार्कों के लिए जमीन नहीं मिली पा रही है. बाबा रामदेव पहले से ही यूपी सरकार से नाराज बताए जा रहे हैं.