मासूम की हत्या के बिरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
जिले के अमियावर गांव में तीन दिन से गुमशुदा 15 वर्षीय किशोर का सोन नदी के किनारे कुंए में शव देखने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डेहरी- बिक्रमगंज पथ को अमियांवर गांव के समीप जाम कर दिया। शव को कुएँ से निकालने के लिए पहुंची पुलिस को लोगों ने हाथ नहीं लगाने दिया।
पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों का समाना करना पड़ा। पुलिस वाहन को लाठी-डंडे से लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान नासरीगंज थाना के एक एसआई समेत कई पुलिसकर्मी को चोट भी आयी। जिनका ईलाज पीएचसी में कराया गया। नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव में घटी इस घटना के बाद पुलिसिया कार्यशैली पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। पुलिस की नाकामी व क्षेत्र में हो रही वारदातो को लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
क्योंकि करीब 2 माह पहले एक बिक॔लांग युवक के हत्या कर अपराधीयों ने शव को पेड़ पर लटका दिया था जिसका अबतक पुलिस पूर्ण रूप से गुत्थी सुलझा नहीं सकी है ,तबतक उक्त थाना क्षेत्र में आज एक किशोर का शव कुएँ में होने के बाद लोगों में आक्रोश है, सड़क जाम कर एसपी को बुलाने की मांग पर अडे हैं ,लोगों का कहना है कि अपराधीयों की गिरफ्तारी तथा मुआवजा भी सुनिश्चित की जाय ,इधर परिजन का रो-रो-कर बुरा हाल है ।बीडियो संजय कुमार ने बताया कि मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी आज हुयी है, एसआई शिव शंकर सिंह ने बताया कि शव को कुएँ से निकालने हेतु पुलिस पहुंची थी कि लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया ।