माँ की डाट से नाराज होकर घर छोड़ कर गए बच्चों को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया आशियाना पुलिस ने
माँ की डाट से नाराज होकर घर छोड़ कर गए बच्चों को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया आशियाना पुलिस ने

डीसीपी ईस्ट चारु निगम के निर्देशन में आशियाना पुलिस को मिली सफलता
ACP कैंट डा बीनू सिंह के नेतृत्व में आशियाना इंस्पेक्टर संजय रॉय को मिली सफलता
सात टीमे गठित कर बच्चों को सकुशल खोज कर किया परिजनो के सुपुर्द
बच्चों के परिजनो ने लखनऊ पुलिस का जताया आभार ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ