आंगनवाड़ी की महिलाओं ने आपने मानदेय को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

बरेली l , यू ० पी ० ए ० सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए 2005 में बई जोर शोर से ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का गठन किया ।

इस मिशन का महत्वपूर्ण घटक मान्यता प्रपात सामाजिक कार्यकर्ता अर्थात आशा है जो गाव की महिला कार्यकर्ता है । क्रियान्वयन में शामिल किया जाता है । सरकार आशाओ को पारिश्रमिक देने से इनकार करती है विभिन्न राज्यों की आशाओ ने संगठित होकर दबाब झाला तब सरकार ने 500 / – की मामूली राशि देने की घोषणा की है सरकार आदेश एन जी और अभी तक नहीं आया है । अतः आशायें संगठित होकर मांग करती है कि 1 सरकारी कर्मचारी घोषणा किया जाये 2 आशाओ को निश्चित मानदेय 15000 / -प्रति माह दिया जाये । ।

 

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: