प्राचीन शिव मंदिर की दीवार जलभराव से ध्वस्त होने के कगार पर,जिम्मेदार मौन
बहराइच।सिचाई विभाग परियोंजना के शुरुवात के समय सिचाई विभाग द्वारा निर्मित शिव मन्दिर आज सिचाई विभाग कालोनी नम्बर एक की वाडन्ड्री वाल को बचाने के लिये सआदत इण्टर काॅलेज के गेट के निकट का गन्दे पानी के जलभराव खत्म करने के लिए डाला गया
बाम्बी डाल कर नाले का निर्माण नही करने का परिणाम है कि आज मन्दिर का अस्तित्व खतरे मे हो गया है।
उपरोक्त समस्या के समाधान के लिये सिचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता विनय कुमार का कहना है कि गन्दे पानी के जल भराव के लिये नगर पालिक प्रशासन जिम्मेदार है।
नगर पलिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल मोहिद राजू ने शिव मन्दिर को पालिका प्रशासन क्षेत्र से बाहर होने की बात बताते हुए शीघ्र ही गन्दे पानी के निकास एंव सफाई कराने का आश्वासन दिया गया।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !