शौचालय प्रोत्साहन राशि के भुगतान में हो रहे विलम्ब से नाराज जीविका दीदियों ने दिया वीडियो को चेतावनी ।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरादपुर बंगरा पंचायत के जीविका दीदियों ने शौचालय प्रोत्साहन की राशि के भुगतान में हो रहे विलम्ब को लेकर वीडियो से मिला ।
जीविका दीदियों ने बताई की इससे पहले 9 अक्टूबर को हम लोगो ने वीडियो से मिला था जिन्होंने एक सप्ताह के अंदर भुगतान कराने की बात कही थी जो आज तक नहीं हुआ वही पंचायत के वार्ड सदस्यो द्वारा बिना 2 हजार रु लिए प्रोत्साहन की राशि की भुगतान नहीं कराये जाने की बात को लेकर असमंजस में है । जीविका दीदियों ने चेतावनी के लहजे में कही की यदि भुगतान अविलम्ब नहीं कराया गया तो हम लोग आगे मुख्यमंत्री तक जायेंगे ।
इस संबंध में पूछे जाने पर वीडियो बिनोद आनंद ने बताया कि आवास सहायको के स्ट्राइक के कारण समय से भुगतान नहीं हो सका लेकिन जियो टैग कराकर सभी लाभुकों को भुगतान कर दिया जायेगा ।