पशुपालक किसान सेवा संघ कि बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक।
समस्तीपुर:- जिले के पशुपालक किसान सेवा संघ कि बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक कि गई। यह बैठक गजराज पैलेश समस्तीपुर मथुरापुर प्रधान जी के आवास पर हुई।
इस बैठक में किसानों के कई मुद्दों पर बिचार बिमर्श करते हुए आगामी 10 दिसंबर 2018 को समस्तीपुर के पटैल मैदान में होने वाले प्रस्ताबित पशुपालक किसान सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक कि आध्यक्ष्ता कर रहे थे।वहीं डॉक्टर भूपेन्द्र प्रसाद यादव के संचालन में बैठक सम्पन हुआ।बैजनाथ चौधरी ने कहा कि आगामी 10 दिसंबर को पशुपालक किसान सम्मेलन के माध्यम से किसानों का कर्ज माफी ,पशुओं को खाद सुरक्षा से जोड़ना।आर टी आई के दायरे सभी राजनैतिक दलों को लाना।
सहित नौ सुत्रि सम्सयाओ को लेकर यह एक बिशाल आयोजन समस्तीपुर की धरती पेर पटेल मैदान में किया जाना तय हुआ है इस मौके पर किसान पशुपालक के जिलाअध्यक्ष पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान ,प्रोफेसर लक्ष्मी यादव,सम्मेलन के संयोजक रामाश्रय ठाकुर,जवाहर राय,सतीश झा,जय कृषण राय,शिव शंकर चौधरी,निरंजन ठाकुर,श्याम नंदन राय,नीरज कुमार,शशी कुमार चौधरी,डॉक्टर देव नरायन सिंह,सुरेश कुमार झा,रवि कुमार यादव,शिव कुमार गुप्ता के साथ सेकरौं लोग मौजुद रहें।