आमरण अनशन का आज चौथा दिन जारी, बिगड़ती स्थिति के खिलाफ बीडीओ व सीओ का अर्थी जुलूस निकाल, दहन किया।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के पूसा प्रखंड के गंगापुर उपस्वास्थ्य केंद्र पर सीता देवी, बबलू कुमार एवं शंभू राउत द्वारा 26 दिसंबर से जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आज चौथा दिन भी जारी रहा।
अनशनकारियों की सुधी नहीं लिए जाने एवं अनशनकारियों की बिगड़ती स्थिति के खिलाफ आज इनौस के झंडे-बैनर तले आज बीडीओ और सीओ का अर्थी जुलूस निकाला। अनशन स्थल से निकालकर गोपालपुर चौक पहुँचकर अर्थी जुलूस सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता इनौस प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने किया।
वहीँ इनौस के जिला सचिव आशिफ होदा, जिला अध्यक्ष राम कुमार, जिला कमिटी सदस्य सदस्य नौशाद तौहीदी, मो० एजाज, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, महेश कुमार, मो० असगर, दीपन राय,कृष्ण कुमार, माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार इत्यादि ने सभा को संबोधित किया। अनशनकारियों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाने वाले प्रशासनिक पदाधिकारियों को आड़े हाथों लिया। अंत में पूसा बीडीओ और सीओ का अर्थी दहन किया।