आँवला। मामूली विवाद में पुलिस ने दो पक्षों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल ।
क्षेत्र के गांव कचूरडाँडी निवासी गंगा सिंह ने पुलिस को बताया कि बीते रोज 1 जून को करीब 7:30 बजे शाम को विपक्षीगण गांव में छुटी हुई गाय चरी खा रही थी इसी बात को लेकर विपक्षीगण एक राय होकर मेरे भतीजे व मुझे और मेरे परिवार के अन्य लोगों को मारा पीटा तथा जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से बार किया। जिसमें मेरे सिर व हाथ फट गए तथा अन्य लोगों के सिर में बल्लभ मारा पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया और महेंद्र, सरनाम, रामनिवास, मुन्नालाल, जसवीर, श्री कृष्ण, महावीर, और नत्थू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
वहीं द्वितीय पक्ष के उक्त गांव के ही निवासी जसराम ने बताया कि विपक्षी गण अक्सर अपनी गाय बछड़ा खोलकर वोई हुई चरी चराते हैं जिसमें एक बीघा चरी नष्ट कर दी। तथा शिकायत करने गए और कहा कि अपने जानवर बांध कर रखो तभी वह अमादा फसाद हो गए और गंदी गंदी गालियां देने लगे और धारदार हथियार से हमला कर दिया तथा मारपीट शुरू कर दी है पुलिस ने गंगा सिंह, रोहितास, सुरेश, उमेश, नरेश, ओवेनद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
आंवला (बरेली) से राग़िब ख़ान/गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !