P M फ़ंड में आंवला चेयरमैन संजीव सक्सेना ने जमा किये 21 हज़ार रुपये !
तहसील आंवला नगर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने प्रधानमंत्री राहत कोष मैं 21 हज़ार रुपए की राशि दान करते हुए पालिका के सभी सभासद व अधिकारी एवम कर्मचारियों से अपील की है कि इस महामारी में सरकार के सहायता हेतु कुछ न कुछ धनराशि अवश्य दान करे !
उन्होंने क्षेत्र के सभी बड़े वयापारी व उद्योगपतियों से भी इस फ़ंड मैं राशि जमा करने की अपील की है ! चेयरमैन ने कहा कोरोना संकट के इस समय में क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों वा समाजसेवियों का दिल से आभार करता हु जो बढ़ चढ़ कर लोगो की सहायता कर रहे है ! मेरा प्रण है कि मैं अपने क्षेत्र में किसी को भूखा नहीं सोने दूंगा !