अमिताभ बच्चन ने मुंबई में फंसे 187 मजदूरों को प्लेन से भेजा गोरखपुर
लॉकडाउन में फंसे गोरखपुर के श्रमिकों के लिए बिग बी अमिताभ बच्चन ने कभी नहीं भूलने वाला तोहफा दिया है। ट्रेन से भी मुश्किल से सफर कर पाने वाले मुंबई में फंसे 187 कामगारों को अमिताभ ने बुधवार को प्लेन से गोरखपुर भिजवाया।
इंडिगो की बोइंग फ्लाइट इन मजदूरों को लेकर सुबह 8.30 बजे गोरखपुर पहुंची। इनमें गोरखपुर के अलावा आस-पास के भी श्रमिल शामिल थे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त कई मजदूरों ने अमिताभ बच्चन और हाजी अली ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी वजह से न केवल वह अपने घर लौट पाए बल्कि पहली बार उन्हें विमान से सफर करने का मौका मिला। इसे ही असली हीरो कहते हैं।
एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी ने बताया कि विमान में ज्यादातर प्रवासी कामगार थे। वह उस वक्त कुशीनगर में थे मगर मुंबई से इंडिगो की बोइंग विमान के लैंड करने की खबर मिली। सूत्रों के मुताबिक अमिताभ और हाजी अली ट्रस्ट ने न केवल गोरखपुर बल्कि और यूपी के कुछ और भी शहरों के मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए विमान का खर्च खुद उठाया है।