अमित सिंह थाना बारादरी के रहने वाले हैं उन्होंने एसएसपी को शिकायत में बताया
अमित सिंह पुत्र राज कपूर राठौर निवासी सुपर सिटी कॉलोनी थाना बारादरी के रहने वाले हैं उन्होंने एसएसपी को शिकायत में बताया उनकी जान पहचान एक प्लाट की चक्कर में सिपाही सुरेश कुमार वर्मा से हुई थी
और दिनांक 27 एक 2017 को सुरेश कुमार वर्मा की पत्नी मीरा वर्मा के नाम पर ग्राम कैलोरी में 100 गज का प्लाट के जरिए मीरा देवी बैनामा कराया था इसके बाद सिपाही सुरेश कुमार वर्मा से परिचय हो गया सुरेश कुमार ने उनसे 2000000 रुपए ले लिए और उसके बाद वापिस नहीं किय उन्होंने आज न्याय की गुहार लगाई है एसएसपी से
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !