अमेठी : मोहनगंज कमई विराज बाजार चौराहे पर बाइक से आए दो गांजा तस्कर
जनपद अमेठी कोतवाली मोहनगंज कमई विराज बाजार चौराहे पर सुपर स्प्लेंडर Up 36 J 9270 बाइक से आए दो गांजा तस्कर चौराहे के लोगों के शक होने पर गांजा तस्कर अपनी बाइक छोड़कर भाग,,
जनपद अमेठी कोतवाली मोहनगंज के अंतर्गत कमई विराज बाजार चौराहे पर सुपर स्प्लेंडर Up 36 J 9270 बाइक से आए दो गांजा तस्कर चौराहे के लोगों के शक होने पर गांजा तस्कर अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले स्थानीय लड़कों ने बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में लेकर गांजा बरामद किया बताया जा रहा कमई विराज बाजार मैं मंगलवार और शुक्रवार को बाजार लगती है
जिसमें अगल बगल के गांव के लोग सब्जी और अपनी जरूरत का सामान खरीदने आते है लग भग 6 बजे के करीब गाड़ी नंबर यूपी 36 जे 9270 से दो लोग भी कमई बिराज बाजार चौराहे पर आए तो वहां मौजूद कुछ लोगों को शक हुआ तो वो दोनों गांजा तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकले गाड़ी में जो कागज मिले हैं
यूपी 36 जे 9270 सद्दाम पुत्र अनवर निवासी पालपुर जगदीशपुर के निवासी के नाम गाड़ी है पुलिस आरोपी की खोज कर रही है
अमेठी से रवि नाथ दीक्षित की रिपोर्ट