अमेठी/तिलोईःबलात्कारी युवक पर चल मोहनगंज पुलिस का हंटर गिरफ्तार कर भेजा जेल अब बलात्कारियों की खैर नहीं
अमेठी/तिलोईःबलात्कारी युवक पर चल मोहनगंज पुलिस का हंटर गिरफ्तार कर भेजा जेल अब बलात्कारियों की खैर नहीं
अमेठी /तिलोई ।
कोतवाली मोहनगंज पुलिस ने मुअसं.338/2020,धारा 376,506 व 3/4 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त फरजन्द अली पुत्र मो.फारूख निवासी उजेहनी मजरे रस्तामऊ को मोहनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर भेजा जेल
उक्त गिरफ्तारी इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव
मय पुलिस टीम कां.मनोज यादव,सोनू यादव,संजीव खरवार,भानू प्रताप के द्वारा स्थानीय मुखबिर की सूचना के आधार पर हुई
अभियुक्त के ग्रह निवास उजेहनी से हुई गिरफ्तारी
पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा अभियुक्त फरजन्द अपने गांव की ही एक नाबालिका को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर तकरीबन दो वर्षों से शारीरिक सम्बन्ध बनाता था सूत्रो से मिली जनकरी
अमेठी से रवि नाथ दीक्षित की रिपोर्ट