अमेठी : तिलोई विधायक आदरणीय राजाबहादुरमयंकेश्वरशरणसिंह जी जायस नगर पहुंचे
तिलोई विधायक आदरणीय राजाबहादुरमयंकेश्वरशरणसिंह जी जायस नगर पहुंचे |
वहां उन्होंने (IAS) भारतीयप्रशासनिकसेवा में चयनित छात्र
श्रीअभयप्रतापसोनकरजी” से मुलाकात की तथा उन्हें इस सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी | इस अवसर पर उनके परिजन भी उपस्थिति रहे विधायक जी के साथ उनके बडे़ सुपुत्र श्री मृगांकेश्वर शरण सिंह जी तथा तिलोई ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह जी भी उपस्थित रहे |
अमेठी से रवि नाथ दीक्षित की रिपोर्ट