अमेठी , तिलोई : वन विभाग की बड़ी लापरवाही , बाग़ में मिले दो ज़िंदा अज़गर
वन विभाग की भारी लापरवाही अमेठी के तिलोई तहसील अंतर्गत लोधवरिया गांव में सत्यदेव तिवारी के घर के पास बाग में निकलें दो अजगर वन विभाग को सुचना दिया गया
पर वन विभाग नहीं आया
फिर अपनी जान जोखिम में डालकर गांव के लोगो ने कड़ी मस्कत के बाद दोनों अजगरों को पकड़कर बोरी में बंधकर
अपनी स्वयं चार पहिया वाहन से दोनों अजगरों को वन विभाग को सौंपने के लिए ले गए
अमेठी से रविनाथ दीक्षित (अर्जुन पंडित ) की रिपोर्ट