अमेठी : पुलिस अधीक्षक दिनेशसिंह ने किया खुलासा,तीन लुटेरे तमंचा,चाकू,लूट के माल/नगदी व घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ गिरफ्तार,
अमेठी मोहनगंज क्षेत्र में 3 अगस्त की रात्रि दम्पत्ति के साथ कट्टा व चाकू की नोंक पर हुई लूट का हुआ पटाक्षेप,
पुलिस अधीक्षक #दिनेशसिंह ने किया खुलासा,तीन शातिर लुटेरे तमंचा,चाकू,लूट के माल/नगदी व घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ गिरफ्तार, गिरफ्तार तीनों शातिर लुटेरों ने रक्षा बन्धन की रात्रि मोहनगंज क्षेत्र के अलाईपुर धनुहा मार्ग पर दम्पत्ति के साथ किया था लूट, लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने महिला को चाकू मारकर किया था लहुलुहान,पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी होने पर लूट के शिकार दम्पत्ति ने थाने पहुंचकर लुटेरों की स्वयं किया था शिनाख्त
अमेठी से रवि नाथ दीक्षित की रिपोर्ट