अमेठी : कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एस पी अमेठी दिनेश सिंह की बडी पहल, सिपाही होगा अपने क्षेत्र का कप्तान
कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एस पी अमेठी दिनेश सिंह की बडी पहल ..सिपाही होगा अपने क्षेत्र का कप्तान
गांवो मे होने वाली छोटी छोटी घटनाओ को रोकने के लिए राजस्व विभाग के सहयोग से बनेगी योजना.. शरारती तत्वो के खिलाफ होगी कडी कार्यवाही-एस पी
अमेठी
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज कहा कि अमेठी का अधिकतर इलाका ग्रामीण होने के कारण यहा गांवो मे जमीन के विवाद अधिक है जिसके चलते मारपीट की छोटी छोटी घटनाएं अधिक हो रही है
जिला मुख्यालय पर पी टी आई से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान मिले अनुभव से मै इस नतीजे पर पहुचा की गांवो मे होने वाले ऐसी घटनाओ को रोकने के उस हल्के के सिपाही को मजबूत बनाना होगा उसके अधिकारी बढाने होगे उसे इतना अधिकार मिले कि वह अपने हल्ले मे कप्तान के रूप मे काम करे।
एस पी ने बताया कि वे इस योजना को शीघ्र ही लागू करेगे कि सिपाही थाने व थाना प्रभारी के पास से निकल कर गांवो मे अपनी सक्रियता को मजबूत बनाए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सिपाही की घटी व घटने वाली घटनाओ पर पैनी नजर रहेगी हर गांव के दो से तीन संभ्रांत लोगो का सिपाही के पास नंबर होगा ताकि वह प्रतिदिन गांवो की गतिविधि के विषय जानकारी मिलती रहे–इसमे राजस्व विभाग का सहयोग हासिल करने के लिए वे संबंधित उच्च अधिकारियों बात करेगे।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि कानून से खेलने वालो की अब खैर नही हौगी उनके खिलाफ कठोर कदम उठाये जायेगे 107/116 से 122 तक के तहत कार्यवाही को कडाई से लागू किया जायेगा इन धाराओ मे पाबंद करने की कार्यवाही करने के साथ ही नोटिस तामीला व चश्पा करा दी जायेगी.इसका पालन न करने वालो के खिलाफ भी कडी कार्यवाही होगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि हर सही पीडित को इंसाफ मिले..जिले मे अपराधियो एंव कानून से खेलने वालो के लिए कोई जगह नही है
अमेठी से रवि नाथ दीक्षित की रिपोर्ट