अमेठी ! सिंहपुरः एसपी का चला हंटर, चौकी प्रभारी निलंबित
सिंहपुर/अमेठी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने एक बात साफ कर दी है कि गलत करने वाला चाहे जो भी हो वह बख्शा नहीं जाएगा बताते चलें
कि थाना शिवरतन गंज अंतर्गत चौकी इन्हौना प्रभारी हरदेव सिंह द्वारा दिनांक 13.06.2020 को अपने पद के प्रभाव के बल पर लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सरैया में विवादित भूमि अपने पुत्र राहुल सिंह के नाम अपने पद के प्रभाव के बल पर बिना पूर्व विभागीय अनुमति के पद का गलत प्रयोग करते हुए खरीदने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया । उक्त प्रकरण की प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा दोषी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे।
अमेठी से रवि नाथ दीक्षित की रिपोर्ट