#अमेठी: शनिवार को अमेठी पहुँचे वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद
अमेठी पुलिस की हिरासत में मारे गए साजन शुक्ला के परिजन से शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद ने मुलाकात की।
जितिन प्रसाद ने साजन के परिवार को मुआवजा दिलाने और उनकी कानूनी लड़ाई लड़ने का आश्वासन भी दिया
स्मृति इरानी पर जितिन का निशाना
बता दें कि साजन शुक्ला की को बीते माह अमेठी की पीपरपुर पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी। परिवार को अब तक न मृत्यु प्रमाण पत्र मिला और ना ही सरकार ने उन्हें किसी तरह की आर्थिक मदद दी। साजन शुक्ला की मौत के बाद अमेठी पुलिस ने उन्हें बैंक लूट का मास्टरमाइंड बताया था। शनिवार को साजन के घर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस मामले को लेकर अमेठी की सांसद स्मृति इरानी से भी सवाल किए। जितिन प्रसाद ने कहा कि स्मृति इरानी महाराष्ट्र की राजनीति पर ट्वीट कर रही हैं, जबकि उन्हें अमेठी में साजन शुक्ला के घर आकर परिवार का दुख बांटना चाहिए।
सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है बीजेपी: प्रसाद