अमेठी-देश के बाहर के दुश्मनों से रक्षा करता है फौजी,अंदर पनप रहे दुश्मनों से कौन करेगा रक्षा
फफक कर रो रहे फौजी ने सुनाई आत्मकथा
डीएम से लेकर एसडीएम तक कटवा रहे चक्कर,अनशन पर पहुचा जवान
अनुसूचित जाति के लोगों ने फौजी की जमीन पर किया अवैध कब्जा,मौके पर नही गयी राजस्व टीम
देश की सीमा पर देश की रक्षा करते हुए सेना के जवान ने मेहनत के पैसे से जमीन खरीदी। जवान की जमीन को गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है और जवान के पत्नी-बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे। इससे आहत होकर जवान आज परिवार के साथ अमेठी तहसील प्रांगण में धरने पर बैठ गया।
प्रशासन के कोरे कोरे आश्वासन और धमकी से तंग सेना का जवान मीडिया के सामने आया तो उसकी आंखें छलक आई और फफक-फफक कर रोने लगा।
जानकारी के अनुसार मामला जिले के संग्रामपुर थाना अन्तर्गत कनू केवलापुर गांव का है। गांव निवासी बृजेश कुमार दुबे भारतीय सेना में तैनात है। आज वो पत्नी और मासूम बच्चे के साथ अमेठी तहसील में पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने मीडिया को बताया कि एक से डेढ़ साल पहले मैने एक जमीन बैनामा लिया था। जिसकी सरकारी पैमाइश कराकर अपना छप्पर रखा था। एससीएसटी के सात से आठ लोग जिसमे महिलाएं भी शामिल हैं।हमारी जमीन को कब्जा कर लिया और जाने से मना कर रहे। जवान ने बताया कि दबंग लोग हमारी पत्नी और बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे। हम क्या करें? हम डीएम को एप्लीकेशन दे चुके हैं, एसडीएम से दो बार मिल चुके और आज तीसरी बार आया हूं। एसओ और सीओ से भी मिल चुका। आश्वासन मिला की राजस्व की टीम जाए तभी कब्जा कराऊंगा। राजस्व टीम बोलती है आप सिविल कोर्ट जाईए।
जवान ने बताया कि मैं बार्डर पर ड्यूटी कर रहा हूं। मेरी जहां पर ड्यूटी है पाकिस्तान का बार्डर है। वहां 24 घंटे बर्फ पड़ती है। और यहां प्रशासन हमारी जमीन की सुरक्षा नही कर पा रहा हम देश की सुरक्षा में लगे हुये। मुझे डर है कही मेरे जीते जी मेरे बच्चे और पत्नी के साथ कोई घटना घट जाएगी तो मुझे अपने जीवन पर धिक्कार होगा।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ