Amethi News : बॉर्डर पर तैनात जवान के पिता की घर में घुसकर हत्या, गर्भवती भाभी के साथ भी मारपीट
अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) स्थित संग्रामपुर थाना (Sangrampur police station) क्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आई है.
यहां के ठेंगहा शुकुलपुर गांव (Thengha Shukulpur Village) में सेना के एक जवान के पिता की कथित जमीन विवाद के चलते हत्या कर दी गयी, जबकि उनकी गर्भवती भाभी के साथ मार-पीट की गई. पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने बुधवार को बताया कि जमीन विवाद के चलते राजेन्द्र मिश्र (55) की मंगलवार शाम को धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी.
बुजुर्ग के पुत्र एवं सेना के जवान सूर्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि गांव के अशोक शुक्ला एवं अन्य से उनका जमीन विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने घर में घुसकर पिता की हत्या कर दी और गर्भवती भाभी को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूर्य प्रकाश मिश्र जम्मू कश्मीर के पुंछ में तैनात हैं.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजेंद्र मिश्र की मृत्यु हो चुकी थी
अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. आलोक तिवारी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजेंद्र मिश्र की मृत्यु हो चुकी थी. पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि राजेंद्र मिश्र अपने घर की तराई कर रहे थे. उसी बीच कुछ कहासुनी होने पर अशोक शुक्ला और अन्य लोगों ने उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी है .उन्होंने कहा कि पुलिस टीम लगाई गयी है और आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे.