अमेठी में सपा को लगा बड़ा झटका, रवि दत्त मिश्र ने थामा कांग्रेस का दामन !
अमेठी में सपा को लगा बड़ा झटका,पूर्व दर्जाप्राप्त राज्यमन्त्री रवि दत्त मिश्र ने थामा कांग्रेस का दामन,
रायबरेली में प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए रविदत्त मिश्र, !2016 तक भाजपा के बड़े नेताओं में होती थी गिनती,स्मृति ईरानी के काफी करीबी रहे थे रविदत्त मिश्र,2016 के बाद भाजपा में हुए थे शामिल।