अमेठी : रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़ के पास कार सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार एक युवक को दौड़ाकर गोली मार दी.
रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़ के पास कार सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार एक युवक को दौड़ाकर गोली मार दी.
रायबरेली शहर में शाम होते ही पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब मिल एरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़ के पास कार सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार एक युवक को दौड़ाकर गोली मार दी गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी बताया जा रहा है कि मृतक का नाम रोहित गांधी है
2 दिन पहले इसके साथियों से सट्टेबाजी को लेकर विवाद हुआ था फिलहाल परिजनों का आरोप है कि विवाद करने वाले ही लोगों ने रोहित की हत्या की है फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्यौहार को लेकर वाहन चेकिंग सभी थाना क्षेत्रों में चल रही थी तभी सूचना आई कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई मोर के पास बदमाशों ने किसी को गोली मार दी है
जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि मृतक स्कूटी पर जा रहा था उसके साथ एक ही वर्क और बैठा था स्विफ्ट कार सवार चार लोग पहले स्कूटी को रोका और उसके बाद नाम पूछा और जैसे ही नाम बताया 2 गोलियां मारकर कार सवार बदमाश अमेठी जनपद की तरफ फरार हो गए फिलहाल पुलिस टीमें हमलावरों की तलाश में लगा दी गई हैं
अमेठी से रवि नाथ दीक्षित की रिपोर्ट