अमेठी,चोरी की घटनाओ पर अमेठी मे नही लग पा रही है लगाम
#अमेठी,चोरी की घटनाओ पर अमेठी मे नही लग पा रही है लगाम।
चोरो ने 90हजार की नगदी सहित कम्पियूटरऔर प्रिंटर सहित अन्य समान पर हाथ कीये साफ।दीवार काट कर चोरो ने उड़ाये समान और नगदी।चोरो की करतूत सी सी टीवी मे हुई कैद।
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेगाहा का मामला। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरज सिंह की हार्डवेयर एवं मोबाइल शॉप पर बीती रात चोरों ने दुकान में रखे 90000 नगद तथा लाखों के सामान पर किया हाथ साफ.
अमेठी से रविनाथ दीक्षित (अर्जुन पंडित) की रिपोर्ट