20 साल की जंग के बाद लौटा अमेरिका, एयरपोर्ट पर तालिबान का क़ब्ज़ा, जश्न में ताबड़तोड़ फ़ायरिंग
दो दशकों की लड़ाई लड़ने के बाद अमेरिका यहां से लौटा है, जिसे एक बड़ी हार माना जा रहा है.
सोमवार की देर रात को जब अमेरिका का आखिरी विमान काबुल एयरपोर्ट से उड़ा, तो तालिबान के लड़ाकों ने जमकर जश्न मनाया. काबुल की सड़कों पर तालिबान द्वारा हवाई फायरिंग की गई.
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !