15 दिनों में अमेरिका ने काबुल से निकाले 1.26 लाख लोग
व्हाइट हाउस के मुताबिक 29 अगस्त को सुबह 3 बजे से 30 अगस्त की सुबह 3 बजे तक करीब 1200 लोगों को काबुल से निकाला गया। इस दौना 26 C-17 सैन्य विमान का इस्तेमाल हुआ।
इसके अलावा 2 अन्य उड़ानों ने भी 50 लोगों को वहां से निकाला। व्हाइट हाउस ने आगे कहा कि 14 अगस्त से अब तक के आंकड़े को देखें तो वहां काबुल से 1,16,700 लोगों को निकाल गया।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !