बिंदास लुक में दिखाई देंगी अमायरा दस्तूर
मुंबई : मॉडल से अभिनेत्री बनी अमायरा दस्तूर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना—पहचाना नाम है जिन्होंने राजू गाडू जैसी सफल फिल्म से अपने कॅरियर का शानदार आगाज़ किया था। अब वह फिल्म ‘राजमा चावला’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं जिसमें ऋषि कपूर की अहम भूमिका है।
‘राजमा चावला’ एक लड़के के बारे में हल्का फुल्का ड्रामा है जो एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है जो धार्मिक होने से ज्यादा विद्रोही है। फिल्म में अमायरा एक बिंदास लुक में दिखाई देंगी। अगर हम उनके फर्स्ट लुक के बारे में बात करें तो वह गर्ल इन द ड्रैगन टैटू में रूनी मारा के लुक के समान है। अमायरा अपने सिर के साइड्स में अंडर कट पैटर्न तथा शरीर पर कई टैटू के साथ एक स्पोर्टिंग लुक में नजर आएंगी। उन्होंने अपने शार्प लुक के लिए यहां तक की अपने हैड को साइड से मुंडवा भी लिया था।