कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में अमर स्वतंत्रता सेनानी व देश के प्रथम गृह मंत्री स्वर्गीय बल्लव भाई पटेल की जयंती समारोह मनाया गया।
समस्तीपुर:- जिले के कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में अमर स्वतंत्रता सेनानी व देश के प्रथम गृह मंत्री स्वर्गीय बल्लव भाई पटेल की जयंती समारोह बेहद हर्ष व उल्लास के साथ मनायी गई।
सरदार पटेल जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि दे कर उन्हें नमन किया। तथा बच्चो के बीच फल वितरित कीया गया। अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय, संचालन जिला राजद नेता राम विनोद पासवान, विषय प्रवेश कार्यालय सचिव रोशन यादव तथा धन्यवाद् ज्ञापन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कीया। वहीँ अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा की एक महान स्वतंत्रता सेनानी, लेखक तथा देश के प्रथम गृह मंत्री के रूप में सदैव याद किए जाते रहेंगे। वहीँ इस कार्यक्रम के मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव, जिला राजद नेता राम विनोद पासवान, मोहम्मद यूसुफ, कार्यालय सचिव रोशन यादव, राजद नेता विश्वनाथ राम, विजय कुशवाहा, राधा रमन सिंह, विजय कुमार पंडित, जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार पटेल, फुल बाबू पासवान, संदीप कुमार, ओमप्रकाश यादव तथा नवीन कुमार आदि लोग मौजूद थे।