अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के 90 वें बलिदान दिवस पर मोमबत्ती प्रज्ज्वलित करके दी श्रद्धांजलि
बरेली। मानव सेवा क्लब द्वारा अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद के 90 वें बलिदान दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डी.डी. पुरम शहीद स्मारक पर किया गया जिसमें मोमबत्ती प्रज्ज्वलित करके अमर शहीद आजाद को श्रद्धांजलि दी गई।
क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और महासचिव अभय सिंह भटनागर ने चंद्र शेखर आजाद के देशप्रेम और उनके पराक्रम से युवाओं को प्रेरणा लेने का आव्हान किया।
निर्भय सक्सेना ने कहा कि देश को आजादी इन निर्भीक शूरवीरों के बलिदान से मिली है। डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा ने बताया कि चंद्रशेखर ने बहुत कम उम्र में ही वह कर दिखाया जिसे लोग पूरी जिंदगी में नहीं कर पाते। नरेश मलिक ने चंद्रशेखर आजाद के अदम्य साहस की चर्चा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !