चुनावी मैदान में उतरे अल्तमश
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गईं हैं , प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए तरह – तरह की कोशिशें कर रहे हैं ।
इसी के चलते बरेली के नवाबगंज क्षेत्र ग्राम पंचायत हरहरपुर मटकली में शराफत हुसैन के बेटे अल्तमश ने भी चुनावी ताल ठोक दी है और ग्राम पंचायत का चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं , तो वहीं उनके वालिद शराफत हुसैन ने अल्तमश के चुनावी मैदान में उतरने पर ढेर सारी दुआएं दी हैं । अल्तमश के ग्राम पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होने पर जब उनसे पूछा गया कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो उनकी पहली प्राथमिकता क्या होगी , तो उन्होंने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत हरहरपुर मटकली में न ही बारात घर है और न ही पंचायत भवन और न ही बच्चों के खेलने के लिए खेल का मैदान । उन्होंने कहा कि अगर गांव की जनता ने उन्हें प्रधान बनाया तो सबसे पहले बच्चों के खेलने के लिए खेल का मैदान , बारात घर व अधिकारियों के बैठने के लिए पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा । अल्तमश के चुनावी मैदान में उतरने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !