बोले डीएम जिले के सभी योजनाओं को निर्धारित समय में करें पूरा,अनियमितता बरतने पर की जाएगी कार्रवाई
~विद्यालय में बिना ड्रेस के पाए गए बच्चे तो विद्यालय प्रभारी पर की जाएगी कार्रवाई
~डीएम ने पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षात्मक बैठक,दिए कई दिशा निर्देश
जमुई:-शहर स्थित समाहरणालय के संवाद कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बारी-बारी से विभिन्न विभाग के विकास योजनाओं की जानकारी ली।और साथ ही डीएम ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को कई दिशा व निर्देश देते हुए कहा कि जिले में संचालित सभी योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय सीमा के अंदर पुरा करें।साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की शिकायत का मामला या घोटाले का मामला सामने आने पर उनके विरुद्ध विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा।
*40 दिनों के अंदर जब्त शराब को करें नष्ट
आगे जिलाधिकारी ने उत्पाद विभाग की समीक्षा के दौरान 40 दिनों के अंदर जब्त शराब को नष्ट करने का निर्देश दिया।वहीं शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने डीपीओ स्थापना रणजीत पासवान को प्रभार से हटाने का निर्देश डीईओ को दिया।साथ ही जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि जिस विधालय के बच्चे बिना ड्रेस के पाये गये तो विधालय प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।
*शहर में इंडोर स्टेडियम के लिए जमीन मापी का दिए निर्देश
वहीं जिलाधिकारी ने आरसेटी के सामने एक इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए भूमि उपसमाहर्ता को जमीन मापी करने का निर्देश दिया।और जल्द से जल्द नापी करने की हिदायत दी।वहीं जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी को बताया की जिले के सभी नये डीलर को इस माह का खाधान उपलब्ध करा दिया गया है।साथ ही अंत्योदय योजना के तहत नये राशनकार्ड बनाने हेतु 5 हजार आवेदन प्राप्त हुए है।
*एससीएसटी विद्यालय के लिए अभिलंब करें जमीन की व्यवस्था
मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 9 हजार राशन कार्ड रद्द होना था जिसमें से 1568 राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है। वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी ने एससी एसटी के विधालय के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी से कई।इस पर जिलाधिकारी ने अविलंब जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश भूमि उपसमाहर्ता को दिया।
मौके पर अपर राजस्व अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद, डीसीएलआर,एसडीएम जिला कृषि पदाधिकारी डीपीआरओ सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।