सभी गरीबों को मिलेगा हक भारत सरकार ने पूरे देश में एक ही प्रकार का बनाया है कार्ड:-संसद आरसीपी

 

@अनुसूचित जनजाति जिला सम्मेलन का किया गया आयोजन

@अनुसूचित जनजाति के बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा और हर महीने 50 रुपये की छात्रवृति

जमुई:-मंगलवार को जिले के खैरा प्रखंड स्थित प्लस टू हाई स्कूल खैरा के प्रांगण में जनजाति एवं अनुसूचित जाति का एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस सम्मेलन की अध्यक्षता विसप्त नैय्या ने किया जबकि मंच संचालन इंजीनियर शंभू शरण ने की।वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद आरसीपी सिंह शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी एवं इंजीनियर शंभू शरण ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर सांसद ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चों को जो स्कूल जाते हैं उन्हें प्रतिवर्ष ₹600 रुपये दिया जाएगा।और जिन लोगों को मकान नहीं है उसे मकान बनाने के लिए जमीन खरीदने हेतु ₹70000 रुपये मिलेगा महिलाओं को 35% आरक्षण को बढ़ाकर अब 37% किया जाएगा।

आगे जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि अब एपीएल बीपीएल कार्ड नहीं बनता है जब से जातीय,आर्थिक जनगणना कराया गया है तब से सभी को राशन व किरासन मिलना सुनिश्चित हो गया है। राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून लागू है।हमारी सरकार हर मोर्चे पर आपकी मदद को तैयार है।
उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है।सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समाज को भी प्रयास करना पड़ेगा।

सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने माल पहाड़िया समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलवाया है। इसका भी लाभ आपको मिलेगा।आपकी समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा वादा है ये समस्या दूर की जाएगी।
हालांकि इसके पूर्व कस्तूरबा गांधी खैरा की बच्चियां स्वागत गान गाई एवं आदिवासी महिलाएं और पुरुषों ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।

सम्मेलन को अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष झूलन गौड, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन खैरा, जिलाध्यक्ष बृहस्पति नैया ने भी संबोधित किया । वही जनसमुदाय का प्रतिनिधित्व करते हुए करिया खैरा, मानोदेवी, जोसफ खैरवार, देबु नैया, मनोहर विश्वकर्मा, अनिता धानक, नागोश्वर पुजहर, संदीप खैरा, नरेश नैया, बच्चू पुजहर ने अपनी समस्या उपस्थित नेताओं को बताया। मंच संचालन जदयू के प्रदेश महासचिव ई. शम्भु शरण ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने किया।