इनरव्हील क्लब ऑफ़ बरेली ग्लो के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने केंद्रीय कारागार के बंदियों के साथ होली का कार्यक्रम किया
बरेली (अशोक गुप्ता )- इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली ग्लो के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर चारू मेहरोत्रा के नेतृत्व में केंद्रीय कारागार के बंदियों के साथ होली का कार्यक्रम किया इस कार्यक्रम में बंदियों को संबोधित करते हुए डॉ चारू ने कहा की होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है
यह रंगों का त्योहार है तथा आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है अतः सभी बंदियों से डॉ चारू ने अपील की कि वह आज के दिन अपनी सभी बुराइयों को होलिका दहन की तरह जला दें और जीवन में सकारात्मकता लाएं और भविष्य को खुशियों के रंगों से भरे
इस अवसर पर केंद्रीय कारागार के जेलर श्री विजय कुमार राय ,डिप्टी जेलर श्री प्रशांत दुबे व सेंटर जेल के सुपरिटेंडेंट श्री आर आर पांडे जी उपस्थित हुए
केंद्रीय कारागार के अधीक्षक श्री पांडे जी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करने से बंदियों के बीच में एक सकारात्मकता आती है व उनके अंदर उत्पन्न हताशा और निराशा दूर होती है जब बाहर के लोग उनके साथ त्योहार और खुशियां बांटते हैं इनरव्हील बरेली ग्लो के सदस्यों की यह पहल वास्तव में सराहनीय है
इस अवसर पर क्लब की सचिव डॉ अलका मेहरोत्रा, आईएसओ श्रीमती बरखा ने बंदियों को फल व मिठाई वितरित की डॉ चारू ने सभी बंदियों के गुलाल लगाया व सभी को होली की शुभकामनाएं दी