#all​ rights#Hindi​ news#latest​ news*लखनऊ चौक थाना क्षेत्र के धीरू काम्प्लेक्स की एक दुकान में लगी

लखनऊ चौक थाना क्षेत्र के धीरू काम्प्लेक्स की एक दुकान में लगी आग* आग की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुची चौक पुलिस

सूचना के कुछ देर बाद मौके पर पहुची फायर बिग्रेड की गाड़ी धीरू काम्प्लेक्स की राजेश बेल्लानी बेकरी एंड जनरल मर्चेंट के होलसेलर की दुकान में लगी थी आग आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है पुलिस व फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू आग लगने से किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नही मामला चौक थाना छेत्र का ।

 

लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !