आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन का हुआ गठन !
आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन का हुआ गठन।
जमशेद महा सचिव,विवेक सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र रस्तोगी उपाध्यक्ष, शारिक उपाध्यक्ष बने। आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन(आईयरा)की बैठक आसिफ अली की अध्यक्ष ता में संपन्न हुई जिसमें आज पदाधिकारियों की ताज पोशी की गई। आइरा के अध्यक्ष आसिफ अली और संरक्षक दीपक शर्मा ने पत्रकारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गए।महा सचिव पद के लिए जमशेद खान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए विवेक सिंह,उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र रस्तोगी,उपाध्यक्ष पद के लिए शारिक नावेद,सचिव पद पर अशोक कुमार गुप्ता और गुलाम साबिर,संगठन मंत्री पद पर ताहिर बेग,संगठन मंत्री देवेश गंगवार,कानूनी सलाहकार शाहिद खान एडवोकेट,तहसील बहेड़ी प्रभारी फजलुर्रहमान,मीर गंज प्रभारी सनी गोस्वामी, को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।जिला अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि आइरा के चेयरमैन डॉक्टर एम तारिक जकी जीऔर राष्ट्रीय महा सचिव पुनीत निगम जी और प्रदेश अध्यक्ष चांद फरीदी जी के निर्देश पर इस संगठन का गठन किया गया है ये संगठन पत्रकारों के हित की लड़ाई लगेगा । इस अवसर पर अमित शर्मा , मुस्तफीज खान,भी उपस्थित रहे।