अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा ने लेप्टिनेंट शहीद हेमन्त सिंह मेहर बिष्ट को दी श्रद्धाजंलि
बरेली। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा ने शहीद लेप्टिनेंट हेमन्त सिंह मेहर बिष्ट को बलिदान दिवस पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी
शहीद लेप्टिनेंट हेमन्त सिंह मेहर बिष्ट 19 सितम्बर 2000 को जम्मू कश्मीर के नौ गाव सेक्टर में दुश्मनों से लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त हो गये थे इसअवसर पर उनकी याद में बनाया गेट पर मोमबत्ती औऱ पुष्पांजलि अर्पित की गई। और मांग की कैंट बोर्ड स्मारक स्थल पर शहीद की मूर्ति स्थापित करे इस मौके पर राजेन्द्र घिल्डियाल , हरीश भट्ट , प्रमोद पंत , एम सी पंत , के एस रावत , डॉक्टर सी काला , दामोदर लोहानी , नीलम जेठा सुशीला धस्माना , सुधा रावत , सुबोध कंडवाल , सतीश नैथानी , महेश पंडित , कैलाश शाह , ज्ञान रावत , चंदन सिंह नेगी , एन सी मिश्रा , मोहन सिंह विष्ट , एडवोकेट गोस्वामी आदि मौजूद रहे