आल इंडिया तंज़ीम उलेमा ए इस्लाम ने चीन में मुसलमानों पर हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ दिया ज्ञापन
बरेली। आल इंडिया तंज़ीम उलेमा ए इस्लाम के कार्यकर्ताओं ने मौलानां शहाबुद्दीन और नाज़िम बेग के नेतृव में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन ज़िला अधिकारी को दिया
और मांग की चीन के दूतावास के राजदूत को बुलाकर भारत के मुसलमानों का विरोध दर्ज कराये ,चीन में मुसलमानों के अधिकारों का हनन हो रहा है 10 लाख मुसलमान जिलों में बंद है और मुसलमानों को नमाज़ और अज़ान पर पाबंदी हटाई जाए और मुसCलमानों को रिहा किया जाय और और उनके मौलिक अधिकारों को वापस दिया जाय,और महिलाओं को बुर्का पहने पर सख्त सजा दी जारही है । मौलानां शहाबुद्दीन ने कहा की आल इंडिया तंज़ीम उलेमा ए इस्लाम इसका विरोध करती है और भारत सरकार से इस मामले में दखल देने ला अनुरोध करती है।