ऑल इंडिया तंजीम उलेमा इस्लाम ने किया तीन तलाक़ के कानून का विरोध

आल इंडिया उलेमा ए इस्लाम के तत्वाधान में दरगाह आला हज़रत स्तिथ नूरी मेहमान खाने में बुद्धि जीविओं की तीन तलाक़ को लेकर महत्तव पूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता रज़ा एकेडमी मुम्बई के महा सचिव मौलाना सईद नूरी ने की ।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुसलमानों के मजहबी ,शरई मामलात में दखल दे रही है जो हमारे लिए कबूल नहीं और हम इस कानून को सुप्रीम कोर्ट मे चैलेंज करेंगे ! इस कानून मे ३-साल की जेल है इससे घर और टूटेंगे । मौलाना सईद नुरी ने कहा की तीन तलाक के अलावा देश मे आसामाजिक तत्व मुसलमानों को गौरक्षा के नाम पर परेशान कर् रहे है और जगह जगह निशाना बनाकर मार रहे है ,दोनों सम्प्रदायों में नफरत फैलाई जा रही है। मौलाना शाहबुद्दीन ने कहा की सऊदी अरब हुकूमत ने एक बार से ज़्यादा मक्का और मदीना जाने वाली पर २०००-रियाल फीस ज़्यादा लगाने का फैसला लिया है ! हम उस का विरोध करते है ! चीनी हुकमत चीन के रखा कस्बे में मुसलमानों को परेशान करके उनको इस्लाम छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है !हम उस के खिलाफ हिन्दुस्तान की हुकूमत से दखलंदाज़ी करने को कहेंगे।बैठक में मुफ्ती मजहर इमाम क़ादरी,मौलाना ताहिर रज़ा फरीदी, मुफ्ती मुशर्रफ हुसैन, मौलाना अमीनुल क़ादरी, हाजी नाजिम बेगऔलान शाकिर हुसैन,हजी इकरार नुरी, हाजी शाहिद नुरी,मौलाना महफूज़ आलम,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: