आल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने की उर्से रज़वी पर शराब बंदी लागू करने की मांग
बरेली। आल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के कार्य कर्ताओं ने मौलाना अदनान रज़ा कादरी की तरफ से जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया
और मांग की 101 वा उर्से आला हज़रत के मौके पर 23 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, और 25 अक्टूबर को तीन दिन पूरे जिले में शराब बंदी लागू की जाय और बिजली की व्यवस्था और पानी की सप्लाई दुरुस्त की जाए, बिजली के जर्जर तारों को बदलवाया जाए। उर्स आला हजरत के मौके पर जायरीनों की भारी भीड़ को देखते हुये उर्स स्थल से आस पास के जिलों को जोड़ने वाली सड़कों को दुरुस्त किया जाय। ज़िला अस्पताल में ज़ायरीनों के बीमार होने पर भर्ती की सुविधा और चिकित्सा सुविधाएं दुरुस्त रखी जाए, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुये रुट डायवर्ट करने की व्यवस्था की जाय