अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ ने अनुपम कपूर को बरेली मुरादाबाद मंडल का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया
बरेली में स्नातक संघ का हुआ गठन जिसमें अनुपम कपूर को बरेली मुरादाबाद मंडल का बनाया क्षेत्रीय अध्यक्ष
जिसमे बरेली बदायूं शहजहांपुर पीलीभीत बदायू रामपुर, मुरादाबाद सहित 9 जिले का बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सेंगर ने अनुपम कपूर की जिम्मेदारी दी है उन्होंने कहा कि स्नातकों को एक प्लेटफार्म पर लाना इस संगठन का उद्देश्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्नातकों के लिए अनेक योजनाएं चलाई है लेकिन उन तक वह नहीं पहुंच पा रही हैं हमारा स्नातक संघ उनको जागरूक करेगा एक अभियान चलाएगा और स्नातकों को जोड़ेगा और प्रधानमंत्री द्वारा दी गई योजनाओं को उन तक पहुंचाएगा बड़ी संख्या में आज बरेली में भी और आसपास के जिलों में स्नातक लोग मौजूद हैं लेकिन उनको कोई दिशा नहीं मिलती है उनको कोई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है इसलिए अनुपम कपूर ने कहा कि मुझको जिम्मेदारी मिली है तो मैं उनको अभियान चलाकर अपने साथ जोड़ कर और संघ को मजबूत करके उनको अधिकार दिलाएंगे ।