आल इंडिया जमातुल कुरेश बरेली ज़िला कमेटी ने चाईना मांजा जला करा विरोध किया !
आज दिनांक 20 8 2021 को आल इंडिया जमातुल कुरेश बरेली ज़िला कमेटी ने चाईना माजे से शहामत गंज पुल पर जो गरदन कटी उसके विरोध मे चाईना मांजा जला करा विरोध किया
और आने वाले रक्षा बंधन पर लोगों से अपील की चाईना माजे का बहिष्कार करें जान है तो जहान है जिसमें पद अधिकारी शमिल हुए कुरेशी, आसिफ, सरताज, अकरम ,तारीक, मूसिन, कासम,मुतलिब आदि शामिल हुये
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !