आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स की बरेली में हड़ताल ,बैंक के ग्राहक रहे परेशान !
सुबह से ही अधिकारियो ने पासपोर्ट ऑफिस पर केनरा बैंक के समक्ष और स्टेट बैंक की कचहरी शाखा पर जोरदार नारेबाजी की और सरकारी नीतिओ को कोसा,
हड़ताली कर्मचारियो की मुख्य मांगे है,की 11वा वेतन समझौता शर्तो के अनुरूप तुरत किया जाए,बैंको का मर्जर रोक कर लोन वसूली के कड़े प्रयास किये जायें,सभी अधिकारियो स्केल 1 से स्केल 7 तक को वेतन समझौते में शामिल रखा जाए,बैंक अधिकारियों से गलत ढंग से और झूठे तरीके से निजी बीमा प्रोडक्ट्स की बिक्री न कराई जाए,आदि आदि स्टेट बैंक,यूनियन बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,केनरा बैंक,सिंडिकेट बैंक,वीजया बैंक,देना बैंक यूको बैंक,यूनाइटेड बैंक,इंडियन बैंक आदि में ताले लटके रहे,जबकि शहर के लीड बैंक बैंक ऑफ़ बड़ोदा,ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स,सेंट्रल बैंक,पंजाब एंड सिंध बैंक, इलाहाबाद बैंक,नैनीताल बैंक,आदि में सामान्य काम हुआ,इन बैंको के अधिकारी हड़ताल में नही थे मुख्य वक्ता सन्दीप अग्रवाल,रश्मि शर्मा,अरुण सक्सेना,प्रशांत कुमार,राकेश कुमार,अरुण अगवाल,एस के जुनेजा,अरुण सिंह आदि रहे यूनाइटेड फोरम के अरविंद रस्तोगी,सुनील मित्तल,पंकज शर्मा तथा ट्रेड यूनियन फेटदर्शन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने भी दोनों प्रदर्शनों को सम्बोधित करते हुए हड़ताली अधिकारियों की हौसला अफजाई की