बसपा के संस्थापक कांशीराम के सहयोगी पूर्व राज्यसभा सांसद बलिहारी बाबू समेत तमाम बसपा और भाजपा के नेताओं ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन
बसपा के संस्थापक कांशीराम के सहयोगी पूर्व राज्यसभा सांसद बलिहारी बाबू समेत तमाम बसपा और भाजपा के नेताओं ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन
कांशीराम के करीबी बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद बलिहारी बाबू, बसपा के तिलक चन्द्र अहिरवार, पूर्व एमएलसी, अनिल अहिरवार, इंद्रपाल पाल पूर्व विधायक भाजपा ने सपा की ली सदस्यता।
कोई हमें बताये कि इतिहास में किसी मुख्यमंत्री ने दंगे के केस वापस लिये हों – अखिलेश यादव.
न काम है, न रोजगार है, अब तो पैसा कहीं सुरक्षित नहीं है.
सरकार किसानों की पूरी मदद करें.
छोड़िए टैक्स, वैक्स, हटाएये इस सरकार को.
जाति गणना जरुरी है,
नफरत कोई फैलाता है, तो वो BJP पार्टी है –
यह वही लोग है जो जातियों और धर्म के नाम पर लड़ाते है – अखिलेश यादव
हमें आपको सम्मान जो दे रहा हैं, वो संविधान है, BJP संविधान को नहीं मानी.
BJP झूठ फैलाकर आयी थी, हम ईमानदारी से चुनाव जीतेंगे.
हम 2022 में 351 सीटों से जीत कर आयेंगे.
‘जितने भी साथी अन्य दल छोड़ कर आये हैं, मैं उनका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं’.!