अलीगढ़ में नकल माफिया सक्रिय ,बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते 61 लोग गिरफ्तार

 

up-exam.2-new

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के समय पूरे राज्य में नकलचियों पर योगी सरकार की सख्ती की वजह से जहां 3 दिनों मे लगभग 10 लाख छात्रों ने परीक्षा नहीं दी । वहीं अब अलीगढ़ में पुलिस ने नकल माफिया के ऐसे गिरोह को पकड़ा है। जो परीक्षा केन्द्र के बाहर बने एक घर में सामूहिक बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखवाने के काम को अंजाम दे रहा था । ये मामला अतरौली के तेबथू गांव के बौहरे किशनलाल इंटर कालेज का है।

आपको बता दें कि योगी सरकार की बोर्ड परीक्षा पर सख्ती के बाद से ही पुलिस लगातार नकल माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है । इसी कड़ी में अलीगढ़ पुलिस ने खबर मिलने पर सादे कपडों में अतरौली जिले के एक परीक्षा केन्द्र के बाहर बने एक घर पर छापा मारा । जहां से पुलिस ने 61 पेपर सॉल्वर्स को गिरफ्तार किया । बताया जा रहा है कि 3000 रुपए लेकर पेपर हल किया जा रहा था। परीक्षा खत्म होने के बाद सभी पेपर रोल नंबर के हिसाब से लगा दिए जाते थे।

 

up-exam-new

पुलिस के मुताबिक, प्रशासन को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि राज कुमार शर्मा के साथ रहने वाले उनके भतीजे भाजपा नेता के घर में यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियां लिखी जाती हैं। गुरुवार को इंटरमीडिएट कैमिस्ट्री की परीक्षा थी। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और SDM शिवकुमार और CO सुरेश कुमार मलिक ने फोर्स के साथ बताए गए घर पर छापा मार दिया। घर को चारों ओर से घेर लिया गया। सूचना इतनी सटीक थी कि जिस कमरे में कॉपी लिखी जा रही थीं, पुलिस ने सीधा उसी कमरे को घेरा। जैसे ही पुलिस को देखा तो उनमें भगदड़ मच गई और कॉपियां आदि छोड़कर भागने लगे।

जानकारी के मुताबिक , स्कूल प्रबंधक पर 3000 रुपए लेकर नकल कराने की पूरी व्यवस्था करने का भी आरोप है । DIOS ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की पुरानी कापियों का इस्तेमाल किया जा रहा था। सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई है। DIOS धर्मेद शर्मा ने बताया कि अतरौली क्षेत्र में 350 परीक्षा केन्द्र है और अलीगढ़ में करीब 60 हजार लोगों ने परीक्षा छोड़ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: