चोरी के माल वा चोरी के 62 हज़ार रुपए नगदी सहित 2 शातिर चोरो पर अलीगंज पुलिस ने कसा शिकंजा।
बीते 5 दिन पूर्व शातिर चोरों ने एकतानगर त्रिवेणी नगर3 इलाके से एक मकान में दिया था चोरी की घटना को अंजाम।
चोरी की वारदात को अंजाम देकर दोनों शातिर चल रहे थे फरार।
मकान मालिक की तहरीर पर इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद ने दोनों शातिर चोरों की सरगर्मी से तलाश करने के लिए लगाई थी पुलिस टीम।
5 दिन बीत जाने के बाद इंस्पेक्टर फ़रीद अहमद की तत्परता से पुलिस टीम ने दोनों शातिर चोरों को दबोच कर भेजा सलाखों के पीछे।
चोरों के पास से पुलिस ने 1 जोड़ी पाजेब सफेद धातु, नाक की कील पीली धातू, 1 जोड़ी कड़ा सफेद धातू, 1 घड़ी, 1 नई वाशिंग मशीन, और 62000 रुपए नगदी किया बरामद।
*डीसीपी नार्थ शालिनी,* एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एसीपी अलीगंज अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद की पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !