दरवाजे पर पीते है शराब देते गालियां विरोध करने पर माँ बेटी को पीटा
बरेली के थाना प्रेमनगर के जाटव पूरा में रहने बाली मां बेटी को जमकर पीटा ममता पत्नी संजय के चबूतरे पर बैठ कर लड़के शराब पीते है और गंदी गंदी गली देते है ममता ने किया बिरोध तो ममता उसकी बेटी को घर मे घुस कर जमकर पीटा प्रेमनगर थाना पहुची मॉ बेटी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की दरोगा जी ने कहा हमने पिटाई कर दी कार्रवाई कर दी आप लोग नेट पर देख को लड़के दे रहे है धमकी पुलिस शांत बैठी है आज पीड़ित मॉ बेटी पहुची एसएसपी ऑफिस।